संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
19/12/2020 मवई अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदमऊ में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले गयी।
ग्राम महमूदमऊ में कन्हैया पुत्र छंगू जिस जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे उस जमीन पर अरविन्द पुत्र राम अभिलाख भी अपना दावा कर रहे थे।
ब्रहस्पतिवार को जब कन्हैया निर्माण करा रहे तो अरविन्द ने निर्माण कार्य को रोक दिया।इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी बात बढ़ने पर कन्हैया ने डायल 112 पर सूचना कर दी।सूचना पाकर पीआरबी 0925 के प्रभारी लालचन्द प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा एक पक्ष के कन्हैया,बसन्त तथा दूसरे पक्ष के अरविन्द को पकड़ कर थाने ले आये।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि तीनों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।