रिपोर्ट बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद
फरीदाबाद:शरीर के लिए ताकत बुद्दी दोनों होना जरूरी है जिससे कि शरीर हमेशा तंदुरूस्त व शहतमंद रहता है और समाज में शरीर से कुछ अलग ही पहचान होती है | इन सभी बातों को लेकर सेक्टर-16 स्थित नई सब्जी मंडी के बेक साइट में THE WORKOUT NATION के नाम से नया जिम खुला है जिसका उद्घाटन ओल्ड थाना प्रभारी अर्जुन सिंह के शुभ हाथों से हुआ है जहां थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि हमें खुशी है कि आज के समय में समाज में अधिकतर युवाओं को अपना शरीर का ध्यान रखना चाहिए और शरीर के साथ-साथ अपने खाने पीने का ध्यान देते रहे जो जिम संचालक बताएं वही खाए पीए |
ओल्ड फरीदाबाद स्थित पीर बाबा दरगाह कमेटी के कैसियर शोएल गुलशेर का भी कहना है दा वर्कआउट नेशन जिम हमारे भाई असगर ने खोला है इस जिम में सभी प्रकार के एकसासाइज की मशीनें मौजूद हैं जिससे जिम में आने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा | तो वहीं जिम संचालक असगर ने बताया कि हमारे जिम के अंदर सभी तरह का इंतजाम है किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है जिम खुलने का समय सुबह 5:30 से लेकर रात के 10:30 बजे तक रखा गया है और जिम करने वाले की फीस तीन महीने की व छह महीने की या साल के हिसाब से ली जाएगी एक महीने की नही है | इस मौके पर कासिम अब्बासी, साजिद सैफी,नौसाद कुरैशी,वाकिल अब्बासी,शहबाज गुलशेर,शोएब,आदिल,नाफिस ये सभी गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे हैं |