नाले पर कब्जा कर बनाई गई पक्की दुकानें व शौचालय भी ध्वस्त करा दिए गए हैं।
नाले पर कब्जा कर बनाई गई पक्की दुकानें व शौचालय भी ध्वस्त करा दिए गए हैं। इसको लेकर छुटपुट नोकझोंक भी हुई लेकिन नगर मजिस्ट्रेट की सख्ती के आगे अतिक्रमणकारी सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गए।
बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार के आवास से बचपन स्कूल तक चला। इस बीच अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानें व शौचालय को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। अफसरों की सख्ती देख दूसरी साइड के लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर लिया। कुछ लोग नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह से मोहलत मांगने भी पहुंच गए, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। कहा कि अभियान चलाने से पहले प्रचार-प्रसार किया गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
दुकानों पर चलने लगे हथौड़े
लाल इमली चौराहे से आगे बढ़ते ही एक धाíमक स्थल के सामने कई दुकानें अतिक्रमण कर बना ली गई थीं, जिसे हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने मोहलत भी दी थी। नोकझोंक के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने दो दिन का समय दिया था। बुधवार को इन दुकानों पर भी हथौड़ा चला। विद्युत विभाग को जारी होंगे नोटिस
कुछ स्थानों पर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर सड़क पर रखे हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर ट्रांसफार्मर हटवाने के निर्देश दिए।
टूटी पाइप लाइन, बर्बाद होता रहा पानी
जेसीबी से कई स्थानों पर बुधवार को भी पाइप लाइन टूट गई, जिस कारण काफी देर तक पानी बर्बाद होता रहा। हालांकि नगर निगम के कर्मचारी कुछ स्थानों पर खुद पाइप लाइन को ठीक करते रहे जबकि कुछ स्थानों पर लोगों ने स्वयं ही मिस्त्री बुलाकर पाइप लाइन ठीक कराई।
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार ibn24x7news शाहजहांपुर