रिपोर्ट बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद
फरीदाबाद:बल्लभगढ़ स्थित गौछी रोड पर आज सुबह 8:15 बजे एक ऑटो वाले ने बी.आर.मुराद को टक्कर मार दी | जिसमें मुराद अपने फ्लैट से अपने अखबार की एजेंसी पर जा रहे थे उसी दौरान ऑटो ने सामने से आकर टक्कर मार दी | जिससे कि मुराद अपनी स्कूटी को संभाल नही सके और स्कूटी पुटपाथ से टकरा गए थे जिसमें पैर के दोनों घुटनों में चोट लगी व बाएं हाथ की उंगलियों में भी चोटें आई है |
पर ऑटो वाला मौके से फरार हो गया है जिसमें ऑटो का नंबर एक व्यक्ति ने लिख लिया है | जिसकी छानबीन गौछी पुलिस कर रही है | ऑटो की पहचान कुछ लोगों के अनुसार सेक्टर-56व 56ए के रूप में हो रही है क्योंकि ऑटो की आने की दिशा से पता लगाया जा रहा है |
➡️मैं सुबह के समय अपने घर से सेक्टर-19 में अखबार एजेंसी पर जा रहा था उसी दौरान एक सेक्टर-56 के आशियाना अपार्टमेंट में से निकलकर गौछी रोड पर मेरी स्कूटी में टक्कर मार दिया जिससे कि दोनों पैरो में चोट लगी व बाएं हाथ की उंगलियों में भी चोटें आई है आसपास में खड़े
लोगों ने दौड़कर मुझे उठाया तो मेरी हालत गंभीर रूप से चोटें लगी हुई थीं | जिसका इलाज एक नजदीकी क्लिनिक से हुआ अब काफी सुधार है |
➡️ऑटो वाले की पहचान तो हुई है पर ऑटो का नंबर नहीं मिला है जबकि ऑटो चलाने वाले की रहे सेक्टर-56 के आशियाना अपार्टमेंट के रिहायशी के रूप में हुई है जिसको बहुत जल्द पुलिस पकड़ लेगी:-रामेश
➡️समाज सेवकों ने भी दुख प्रकट किया है
⏹️जो दुर्घटना हुई है ये यातायात को शर्मसार कर रही है क्योंकि एक ऑटो वाला सामने से आकर टक्कर मार देता है और चुप चला जाता है जबकि उसकी पहचान भी हो गई है | फिर भी हवा में ऑटो चलाकर फरार हुआ है इस ऑटो वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए |:-