Breaking News

पत्रकार नेता पुलिस अधीक्षक ने एक साथ कोरोना वैक्सीन की लगवाई फाइनल डोज

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अनूपपुर।जिला मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज के बाद अधिकांश लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली। आज जिला मुख्यालय में ऐसा संयोग बना की पत्रकार, नेता एवं पुलिस अधीक्षक एक साथ तीनों ने दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाई।पत्रकार चैतन्य मिश्रा, पत्रकार अजीत मिश्रा, एसईसीआर मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव एवं पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने एक साथ उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में स्थित टीकाकरण केंद्र में दूसरी डोज लगवाई।पत्रकार ,नेता एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि सरकार ने 18 साल से ऊपर एवं 44 साल तक के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण की सुविधा दी है

सभी उसका लाभ उठाएं एवं 45 साल से ऊपर वाले टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर प्रथम एवं द्वितीय डोज को निर्धारित समय पर अवश्य लगवाएं इससे स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होती।उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आम नागरिकों एवं अपने हमउम्र साथियों से अपील की है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है।

 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका दोनों डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं।साथ ही उन्होंने अपील की है कि मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें। एवं बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है यदि ज्यादा ही जरूरी घर से बाहर निकलना है तो डबल मास्क का उपयोग करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …