रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
पीलीभीत- घर से निकले युवक का शव संदिग्ध रूप से पेंड पर लटका मिला। प्रथम दृष्टया परिजन हत्या की आशंका बता रहे हैं। नगर क्षेत्र के ग्राम ककरौआ निवासी हरिद्वारी लाल पुत्र मुखिया बीते 5 सालों से नगर के ही बमनपुरी मोहल्ले में एक विधवा महिला के साथ रहता था । मंगलवार सुबह हरिद्वारी अचानक घर से गायब हो गया जिसका नगर के एलआईसी तिराहे के पास खमरिया मोड़ पर उसकी ही शर्ट से पेड़ की टहनी पर लटका शव देखा गया।
इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। युवक के हाथ में चोट का निशान मिला है। पुलिस ने शव को ले कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या बता रही हैं। मामले की जानकारी देते हुए पूरनपुर कोतवाल अतर सिंह ने बताया युवक नशा करता था इसके चलते आए दिन उसका पत्नी से वाद विवाद होता रहता था। मंगलवार विवाद के बाद घर से गए युवक ने फांसी लगाई है। पत्नी ने आत्महत्या की सूचना दी है।