रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर
गाजीपुर:, सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सिविल बार सभागार में पूर्व के पुरोधा कर्मयोगी, समाजसेवी, कुशल अधिवक्ता एवं गाजीपुर के मालवीय स्व० बाबू राजेश्वर सिंह जी एवं पूर्व के पुरोधा अधिवक्तागण स्व० पीयूष कान्त वर्मा ,स्व० श्रीकांत वर्मा एवं मुंशी चन्द्रिका प्रसाद जी के चित्रों का अनावरण मुख्य अतिथि माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री गोविद माथुर जी, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने चित्रों का अनावरण करके किया।
मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत सिविल बार एसोसिएशन ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में न्यायमूर्ति माननीय श्री ओमप्रकाश सप्तम , न्यायमूर्ति माननीय श्री सिद्धार्थ वर्मा ,न्यायमूर्ति माननीय श्री विवेक वर्मा, माननीय श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, महानिबंधक, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय श्री अजीत कुमार सिंह ,अपर महाधिवक्ता , उ०प्र० की गरिमामयी उपस्थिति एवं संबोधन ने कार्यक्रम को शोभायमान किया।
समस्त अतिथिगण का स्वागत सिविल बार संघ के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण सिंह ने अपने समबोधन, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया मुख्य अतिथि श्री गोविन्द माथुर ने अपने संबोधन में समस्त पूर्व के पुरोधा अधिवक्तागण के कार्यों और उनका नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की स्व0ं बाबू राजेश्वर सिंह के किये गए विधिक और शैक्षिक कार्यों की सराहना की ।
उन्होंने जनपद गाजीपुर आगमन पर प्रसन्नता जाहिर की और स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की भव्यता का व्याख्यान किया और प्रांगग में स्थित शिव वाटिका उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।
मुख्य न्यायमूर्ति महोदय ने न्यायपालिका को भव्य, सुन्दर, स्वच्छ और अत्याधुनिक तकनीकी युक्त बनाने के लिए प्रेरित किया और उक्त कार्यों में होने वाली समस्त सुविधाओं को उपलब्ध करने हेतु आश्वस्त किया बार एसोसिएशन की प्रतिष्ठा और प्राचीनता की भूरी भूरी प्रशंशा की ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्तागण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामपूजन सिंह ने अपने संबोधन के दौरान मा० मुख्य न्यायमूर्ति का जनपद में आना सुगम कराने हेतु कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार सिंह की तुलना भागीरथ से की । अपर महाधिवक्ता श्री अजीत कुमार सिंह ने मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्तिगण का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन गौरव कुमार,अपर जिला जज एवं अजय कुमार सिंह महासचिव ने किया।कार्यक्रम का संयोजन सिविल बार संघ द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी० जी० कॉलेज द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुभाषचन्द्र गुप्त , डा0 अमित प्रताप, संजीव कुमार सिंह , रणजीत सिंह, नदीम सिद्दीकी, कृपा शंकर सिंह, राम नगीना सिंह , गंगेश्वर श्रीवास्तव , डा० देवदत्त उपाध्याय , विजय शंकर पाण्डेय , विशाल पाण्डेय , वीरेंदर पाण्डेय , अरुणोदय दुबे , सुनील दुबे , राजेश प्रताप सिंह आदि उपथित रहे।
सिविल बार संघ के अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण सिंह ने समस्त सम्मानित अतिथिगण, अधिवतागण और पत्रकार गण का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।