रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
राजकुमार बादल के गीतों पर झूमे श्रोता
कोई प्यार से सिर पर हाथ फेरे तो लगता है डर – दीपक पारीक
देश को बचाने वो तिरंगा ओढ़ आते है – नवीन नव
पीईईओ मानपुरा परिक्षेत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में नित नवाचार हो रहे है
पीईईओ परिक्षेत्र के गणेशपुरा ग्रामवासियो द्वारा पच्चीस लाख के नवीन भवन निर्माण के उपलक्ष में कोरोंना गाइडलाइन का पालन करते हुए
श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार रात को एक शाम शिक्षा के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन नव निर्माणाधीन विद्यालय प्रांगण गणेशपुरा में किया गया ।
समारोह को अध्यक्षता परमादर्श आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीशपुरी जी महाराज ने की मुख्य अतिथि रतन लाल खटीक
पीईईओ मानपुरा,थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के गीतकार राजकुमार बादल के गीतों पर श्रोता झूम उठे ।
प्रसिद्ध हास्य कवि दीपक पारीक ने बेहतरीन मंच संचालन करते हुए हास्य से भरपूर शिक्षाप्रद रचनाएं सुनाई ।
सूत्रधार कवि नवीन नव बीगोद ने कर जाते बलिदान , माटी की बचाते शान देश को बचाने वो तिरंगा ओढ़ आते है ,जैसी ओजपुर्ण रचनाएं सुनाई साथ ही शिक्षा अलख हेतु किए जा रहे पुनीत कार्य की प्रशंसा की ।, ओज की बड़ी कलम अजय ‘हिंदुस्तानी’ बेगूं, अरविंद शर्मा गीतकार बेगूं , विक्रम बिलेठा योगेश योगिराज जीरा जहाजपुर ने काव्य पाठ से श्रोताओं में देशभक्ति जगा दी ।
नारायण भदाला ने नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया ।
हास्य कवि मुकेश कुमार चेचाणी बामणिया बनेड़ा ने श्रोताओं को लौट पोट कर दिया कवयित्री सरोज मीणा शाहपुरा अनुराधा अनु मथुरा ने मधुर वाणी में गीत पढ़े ।