गोठहुली ग्राम सभा में शौचालय निर्माण में धांधली की अपार संभावनाएं, सिर्फ कागज पर शौचालय निर्माण
(1) गोठहुली प्रधान को नहीं किसी का भी डर .ग्रामीण परेशान जाए किधर
(2) नाली की शिकायत लेकर गए ग्रामीणों को घरों में सोखता बनाने की दे डाली सलाह
( बलिया ) एक तरफ जहा देश कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छता के प्रति बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है वही जिले के बांसडीह थाना अन्तर्गत आने वाले गोठहुली गांव मे सड़को पर बहता नाली का पानी और टुटी सड़के गांव के विकास कार्यों को मुंह चिढ़ा रही है आपको बता दे कि पिछले 5 वर्षों मे इस गली मे बह रहे पानी कि निकासी के लिए स्थानीय लोगो कि प्रधान सदरे आलम मन्टु ने एक ना सुनी, ग्रामीणों ने कई बार जानकारी दी प्रधान को लेकिन बार बार कहने के बाद भी ग्राम प्रधान ने लोगो कि एक न सुनी और बात को यह कहते हुए टाल दिया कि जिसके जिसके दरवाजे पर पानी है वो अपनी व्यवस्था करे या अपने-अपने घर सोख्ता बनवाएं इस प्रकार का जवाब पाकर और ग्राम प्रधान द्वारा कोई पहल न करने के कारण लोगो मे नाराजगी व्याप्त है ।
वर्तमान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार शौचालय को लेकर जहां गंभीरता बरत रही है वही गोठहुली गांव के प्रधान इस प्रकरण पर भी अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम प्रधान द्वारा एक ही परिवार में कई कई शौचालय ( एक से अधिक केवल कागज पर ) आवंटित किया गया है ।
इसमें प्रधान सहित सरकारी कर्मचारी द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग और उनकी मिलीभगत लगती है । ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान और उनसे संबंधित अधिकारियों तक किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया