Breaking News

हैंडलिंग परिवहन शुरू करने को के.डी सिंह ने सौंपा पत्रक

बलिया उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बलिया जिले के रामलीला मैदान के समीप खाद विपणन कार्यालय पहुंचकर! गेहूं क्रय केंद्रों पर हैंडलिंग ,परिवहन की भारी समस्या को देखते हुए के.डी सिंह ने अभिनाश जी विपणन अधिकारी से किया वार्ता! उन्होंने पत्रक के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया कि कुछ दिनों से जनपद के अधिकाश गेहूं क्रय केंद्र हैंडलिंग परिवहन के वजह से प्रभावित है! जिससे प्रमुख रूप से चौरा ,कथरिया, चितबड़ागांव, एकौनी, सुरही आदि केंद्रों पर परिवहन नहीं होने की वजह से खरीद बंद है किसान को काफी समस्या आ रही है तत्काल प्रभाव से जनपद के क्रय केंद्रों का हैंडलिंग परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे किसानों का गेहूं समय से खरीदा जा सके! इस दौरान कमलदेव सिंह, गंगेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि लोग रहे मौजूद!

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …