फरीदाबाद से बी.आर.मुराद IBN NEWS की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्थित मुजेसर गांव के पास आजाद नगर में जमीयत-उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दिन ने कड़काडाती ठंड को देखते हुए गरीबों व जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किया है | इस दिन जमीयत-उलेमा हिन्द के तीन वर्ष पूरे होने की खुशी में कम्बल उन लोगों को दिये गए हैं जो ठंड के मौसम में बेहद परेशान हैं उनका कम्बल देकर सम्मानित किया गया है |
जिसमें 3 जनवरी 2019 को जमीयत-उलेमा हिन्द ने फरीदाबाद व नूंह,मेवात,गुरूग्राम,पलवल,से अलग किया गया था | तो वहीं बारिश के मौसम में जिला जमीयत-उलेमा हिन्द के सभी कार्यकर्ताओं ने ऐसे तीस गरीब व जरूरतमंदों की तलाश करके इस बारिश में कम्बल देकर जिला जमीयत-उलेमा हिन्द के दो साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है |
इस मौके पर कारी हारून,मौलाना अब्दुल सत्तर रब्बानी,हाफिज राशिद अंसारी,कारी मोबिन अहमद,हाजी मुस्तकीम,रफीक अहमद,कारी मुरशिद,मौलाना नसीम अहमद,नवाब अली ये सभी गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे | तो वहीं मौलाना जमालुद्दिन ने बताया कि इस कड़काडाती ठंड को देखते हुए मुजेसर गांव के पास आजाद नगर की स्लैम क्षेत्र में तीन जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया है जिससे कि ठंड से कुछ राहत तीस लोगों को मिले सके |