रिपोर्ट बैजनाथ यादव IBN NEWS श्रावस्ती
श्रावस्ती – जिला श्रावस्ती के सपा जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव के नेतृत्व में विशाल किसान जागरण रैली निकाली गईजिसमें सपा अध्यक्ष सर्वजीत यादव के द्वारा किसानों को जागरूक करते हुए किसानों को प्रपत्र देकर भाजपा सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ समूचे भारत में अन्नदाता किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा जिस पर निर्दई भाजपा सरकार न्याय न देकर उल्टे उस धरतीपुत्र किसानों तथा समूची मानव जाति के प्रति पलकों पर कब कपाती ठंड में पानी की बौछारें और उनके सहयोग में खड़े समाजवादी पार्टी के सिपाहियों पर लाठीचार्ज करवा रही है
और हमारे अन्य दाताओं की मांगे हैं जो निम्नलिखित प्रकार से है जिसे सर्वजीत जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारे समाजवादी पार्टी के द्वारा व किसानों के द्वारा यह मांग की जा रही है इसीलिए जिले में हर जगह चौपाल वह हर जगह रैली लगाई जा रही है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है और उनकी मांगे हैं कि किसान विरोधी काला कानून वापस लेकर एमएसपी को कानून दर्ज किया जाए धान क्रय केंद्रों पर दलालों के बजाय किसानों का धान खरीदा जाए
रिपोर्ट बैजनाथ यादव IBN NEWS श्रावस्ती