संवाददाता गिरिजानन्द शर्मा घुघली, महाराजगंज ।
महराजगंज जिले के विकास खण्ड परिसर घुघली में बिकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक कर नये-नये तरीकों से खेती करने के लिए बताया गया । साथ ही किसानों को यह भी ज्ञान दिया गया कि गन्ने के साथ-साथ हम आलू की खेती भी कर सकते है । इस प्रकार के अनेकों जानकारी किसानों को दी गई जिससे की एक ही समय में एक से अधिक फसल ऊगा सकें तथा अपनी आय को बढ़ा सकें ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के जनार्दन प्रसाद गुप्त, घुघली के बी. डी.ओ. प्रवीण शुक्ला, घुघली के ए. डी.ओ.पंचायत हरीश चन्द मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली महराजगंज के डा.धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र वसूली महराजगंज के डॉ.त्रिवेणी तिवारी, एस. डी.ओ.राजेश कुमार, खाद्य एवं रसद विभाग के सतीश चन्द, खाद्य एवं रसद विभाग के इंस्पेक्टर मिश्रा, बड़े बाबू रामप्रसाद, ए. डी.ओ.ए. डी.घुघली के केदार नाथ द्विवेदी, ए.डी. एम.अरविंद चतुर्वेदी (कृषि विभाग घुघली), गोपाल प्रसाद, टी.ए.सी. धीरेन्द्र चौधरी, बी.टी. एम.संजय गोविंद राव, ए. टी. एम.अरविंद पटेल, ए. टी. एम.अरविंद चौंबे, पी. पी.एस.महेंद्र यादव, सी.ओ.संदीप कुमार गौड़, बांस पार के विजय मिश्रा, मंगलपुर पटखौली के प्रधान भरत शुक्ला, मटकोपा के पूर्व प्रधान राजाराम गुप्ता, भाजपा के मनोज जायसवाल, भाजपा के अब्दुल कलाम, भोला मल्ल, नागेन्द्र पांडेय, इसके साथ ही हर गांव महिला-पुरुष काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।