संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – रूदौली कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को एक अदद अवैध शस्त्र बारह बोर व एक जिन्दा कारतूस बारह बोर व 20 किग्रा प्रतिबंधित मांस के साथ बीते सोमवार को भेलसर गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था।तभी मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विनय यादव अपने हमराही कांस्टेबल प्रदुम्न कुमार व औसान सिंह के साथ मौके पर पहुँच भेलसर गाँव निवासी आरोपी मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद अमीन को एक अदद जिंदा कारतूस बारह बोर एक अदद अवैध तंमचा बारह बोर व 20 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ भेलसर गाँव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा स्थानीय थाना पर गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 490/20 की धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 491/20 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।