Breaking News

कोतवाली रुदौली पुलिस ने 95 लीटर अपमिश्रित शराब व उपकरण के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन
आईबीएन न्यूज

मवई अयोध्या – रुदौली कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर 95 लीटर अपमिश्रित शराब व उपकरण के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनो के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग भी पंजीकृत कर लिया है।
रूदौली कोतवाली क्षेत्र की पुलिस टीम अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अवैध रूप से अपमिश्रित शराब का कारखाना चल रहा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ओम प्रकाश चौहान,आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय,कान्स्टेबल अक्षय कुमार,आबकारी निरीक्षक हृदय कुमार पांडेय कांस्टेबल विजय शंकर यादव,आरक्षी आबकारी अनिल सिंह मौके पर पहुँचकर मुकेश पुत्र इन्द्र उर्फ राजेन्द्र निवासी बारी व मनोज पुत्र इंदर उर्फ राजेन्द्र निवासी बारी को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से पांच अदद पिलास्टिक की पिपिया,एक प्लास्टिक डिब्बा में कुल 95 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब तथा बनाने का उपकरण(टिन एल्युमिनियम का पतीला नली)यूरिया एक किलो ढाई कुंतल लहन जिसको नष्ट कर दिया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 130/21की धारा 60 EX ACT व 272के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …