Breaking News

कोविड-19 सेंपलिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग में लाएं तेजी – जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम व टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

 

कोविड-19 टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत शतप्रतिशत घरों पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा विजिट सुनिश्चित कराए जाने का जिलधिकारी ने दिया निर्देश

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाएं समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम व टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की समीक्षा संपन्न की गई। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 रोकथाम हेतु सेंपलिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का शतप्रतिशत सैंपलिंग करते हुए आइसोलेट किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव केस बढ़ना प्रारंभ हो गए हैं, कोविड-19 बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ विभाग के पूरी तरह से सक्रिय हो जाए

इसमें किसी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अस्पतालों के अधीक्षक एवं एमओआईसी को स्वास्थ्य केंद्र एवं हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान गैंडास बुजुर्ग,गैसड़ी,पचपेड़वा, शिवपुरा,तुलसीपुर,उतरौला,रेहरा बाजार विकासखंड में टीकाकरण कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त एमओआईसी को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त एमओआईसी को टीकाकरण सेशन पर सैनिटाइजर की उपलब्धता, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।

 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी द्वारा शतप्रतिशत घरों को कवर करते हुए स्वच्छता एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु जागरूक किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय बच्चों को शिक्षक द्वारा स्वच्छता एवं वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूक किए जाने का निर्देश दिया गया। दस्तक अभियान के तहत वॉल पेंटिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत जिन विभागों को जो कार्य किया जाना है, शत-प्रतिशत प्रगति के साथ कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।

 

आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड विशेष अभियान की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान गोल्डन कार्ड बनाने में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए समस्त ब्लॉकों के एमओआईसी को गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंघल, बी पी सिंह,मुख्य प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे, जिला चिकित्सालय के अधीक्षक, समस्त ब्लॉकों के एमओआईसी,नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …