Breaking News

40 बैड का कोविड अस्पताल,एक सप्ताह में होगा शुरू

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:एक तरफ तो कोरोना महामारी में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस आपदा को अवसर बनाकर ऑक्सीजन व इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने में जुटे है वहीं ऐसे भी सभ्य लोग हैं जो इस महामारी से गरीब,मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बचाने के लिए प्रयास कर रहे है | शहर के ऐसे ही एक उद्योगपति एवं समाजसेवी उदय नारंग हैं जिन्होंने कोरोना महामारी से गरीब व जरूरमंद लोगों को बचाने के लिए पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना के साथ मिलकर सेक्टर-23 संजय कालोनी स्थित शहरी चिकित्सा केंद्र में 40 बैडों का एक अस्पताल बनाया है |

इस अस्पताल में कोविड मरीजों को जहां ऑक्सीजन,वेंटीलेटर उपलब्ध होंगे वहीं डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ के अलावा दवाईयां भी पूरी तरह से निशुल्क होगी | एक सप्ताह के अंदर यह अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा | इस बारे में उद्योगपति एवं समाजसेवी उदय नारंग का कहना है कि उनका उद्देश्य इस अस्पताल के माध्यम से पैसा कमाना नहीं बल्कि गरीब जरूरतमंद एवं मजदूर तबके की सेवा करना है | उन्होंने कहा कि अमीर आदमी तो अपना इलाज बड़े अस्पतालों में कराने में सक्षम है,लेकिन गरीबों के समक्ष यह बीमारी किसी चिंता से कम नहीं है,

 

इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने यह पहल की है और उनका आगे का लक्ष्य यह है कि 40 बैड के इस अस्पताल को 250 बैड तक पहुंचाया जाए, जिससे फरीदाबाद ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके | उन्होंने बताया कि जल्द ही वह ऑक्सीजन प्लांट और लैब स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है और तैयारियों में जुट गए हैं | ऑक्सीजन प्लांट कोरिया से इंपोर्ट करेंगे |

 

नारंग नें कहा कि इंडिया स्ट्रोग अगेन मेक इंडिया फस्ट अभियान के तहत वह यह कार्य कर रहे है और यह अस्पताल हरियाण के पैनल पर होगा | वहीं पूर्व पार्षद धर्मबीर खटाना का कहना है कि नारंग के साथ मिलकर उन्होंने लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से यह कार्य किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस अस्पताल के माध्यम से उन सैकड़ों हजारों मजदूर तबके के लोगों को इलाज मिलेगा,जो इस महामारी का नाम सुनकर डरे हुए है और अपना इलाज करवाने से कतरा रहे है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …