रिपोर्ट घासीराम पात्र ibn24x7news छत्तीसगढ़
मुंगेली:-करणी सेना के द्वारा क्षत्रिय मिलान सम्हारो था जिसमे मुख्य अतिथि श्री करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना अध्यक्षता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह विशेष अतिथि बेलतरा विधायक रंजीत सिंह,प्रहलाद सिंह परिहार राजस्थान जितेंद्र सिंह चौहान इंदौर,राजेन्द्र सिंह दद्दा कोरिया,सत्वंन सिंह रायपुर,अदित्य सिंह भिलाई, समाज के वरिष्ट जानो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में करनी सेना के नवनियुक्त छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार मुंलेगी और पूरे प्रदेश की पदाधिकारीयो का शपत ग्रहण हुआ|
लगातार समाज हित मे कार्यकरने के लिये गरियाबंद जिला के देवभोग ब्लॉक के युवा समाज सेवक ठाकुर देवेंद्र सिंह को समाजिक मंच पर पड़गी पहनते हुए तलवार,अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानि किया गया ,एवम रास्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पड़ोसी राज्य उड़ीसा का प्रभारी नियुक्त कर टीम गठन करने की जिम्मेदारी सोपि है गरियाबंद जिला करणी सेना इकाई का जिला अध्यक्ष का जिम्मेदारी मैनपुर निवासी प्रभाकर सिंह राणा को दिया गया है,श्री ठाकुर को सामाजिक सम्मान प्राप्त होने पर,देवभोग, मैनपुर, छुरा, फिंगेस्वर,गरियाबंद,महासमुंद, बागबाहरा,नगरी,धमतरी,रायपुर,बस्तर,उड़ीसा के सामाजिक जानो में हर्ष का माहौल है उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।