रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 28 अगस्त- मांडलगढ़ तहसील के खटवाडा ग्राम में 64.वी जिला स्तरीय मांडलगढ़/ बिजोलिया 17 से 19 वर्ष छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मांडलगढ़ उपप्रधान विष्णु देवी उपाध्याय व कार्यक्रम के अध्यक्ष खटवाड़ा सरपंच सज्जन सिंह बाप ना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा में किया। अति विशिष्ट अतिथि सी, बी.ओ.रामेश्वर लाल जाट ,सुरेंद्र सिंह बाप ना घीसी देवी उपाध्याय, अमरा बलाई,बालू लाल जायसवाल,,सत्य नारायण उपाध्याय,रमेश उपाध्याय डेयरी अध्यक्ष हरी लाल जाट युवा मोर्चा मंडल प्रवक्ता भंवर लाल जाट भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्यनारायण साहू आदि अतिथियों का साफा व माला पहनाकर ग्राम वासियों ने स्वागत किया |
समारोह की शुरुआत करीब 10:30 बजे की गई। अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की 34 टीम के 401 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से शुरू हुईं जो 30 अगस्त तक होगी। खेल परिसर ग्राउंड में खिलाड़ियों का खटवाड़ा सरपंच सज्जन सिंह बाप ना व उप प्रधान विष्णु देवी उपाध्याय खिलाड़ियों का परिचय कर माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले दिन 17 वर्ष के खिलाड़ियों के मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच जसू जी का खेड़ा जलिन्दी के बीच मैच हुआ जिसमें जसू जी खेड़ा ने मैच जीता।
दूसरा मैच खाचरोल व कास्या के बीच हुआ जिसमें कास्या विजेता रही। तीसरा मैच माताजी खेड़ा बरूदनी के मध्य हुआ जिसमें बरूदनीविजेता रही। चौथे मैच में बिगोद वर्सेस जोजवा जिसमें जोजवा विजेता रही। 19 वर्ष छात्र के मैच में पहला मैच कास्या व जालियामे कास्या विजेता रही दूसरा मैच श्रीनगर व मांडलगढ़ के बीच हुआ जिसमें मांडलगढ़ विजेता रही समाचार लिखने तक यह मैच हुए थे। खटवाड़ा प्रधानाचार्य भेरूलाल जाट के अथक प्रयास द्वारा बारिश में भी शानदार व्यवस्था की गई।
इस कबड्डी प्रतियोगिता का लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शिवानी एवं कंप्यूटर भीलवाड़ा द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। ताकि आप लाइव देख सकते हैं। खेल प्रभारी सुशील कुमार जोशी ने बताया सीबीओ रामेश्वर लाल जाट के अलावा मुख्य निर्णायक मदन लाल खटीक लादू लाल खटीक मन्ना गुर्जर शिवलाल जाट देव बक्षधाकड़ लादू लाल तेली रमेश अमेठा आदि निर्णायक होंगे। मुख्य निर्णायक शंकर लाल खटीक होंगे।