Report VijayRamAazad ibbn24x7news Lalitpur
मामला ग्राम छपरा का है जहां पर आप देख सकते हैं किस प्रकार से बस जो है पुल के ऊपर से निकाली जा रही है पुल पर अगर देखा जाए तो करीब डेढ़ से 2 फुट तक पानी है और पानी का बहाव आप देख सकते किस प्रकार से कितना ज्यादा है फिर भी जो बस चालक है वह सैकड़ों मुसाफिर की जानो के साथ खिलवाड़ कर रहा है पुलिस प्रशासन नहीं मौके पर मौजूद, महरौनी से ललितपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम छपरट से होते हुए निकली जामनी बांध की नदी संपूर्ण रात की बरसात के कारण उफान पर है साथ ही जामनी बांध के गेट भी खुले हुए हैं जिसके चलते जामनी नदी पर बना पुल पानी की चपेट में है जिस पर अभी वर्तमान में करीब डेढ़ फुट से लेकर 2 फुट तक पानी है फिर भी बस चालक सैकड़ों मुसाफिरों की जान के साथ कर रहे खिलवाड़ और पुलिस प्रशासन नहीं वहां पर मौजूद जिससे कि एक बहुत बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा |
यह पहली बार नहीं है की नदी उफान पर हो पानी पुल के ऊपर से बहरहा हो और पुलिस बल वहां पर नहीं रहे मौजूद इस प्रकार की घटना प्रत्येक वर्ष होती है और उन घटनाओं में व्यक्तियों को अपने किसी ना किसी चाहते की जान देनी पड़ती है छपरट नदी में आज से करीब 17 अट्ठारह साल पूर्व एक बस इसी प्रकार से बस चालक की गलती के कारण नदी के अंदर गिर गई थी जिसमें कई व्यक्तियों की जाने चली गई थी फिर भी शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता और वह आराम से चैन की नींद सोता हैं