Breaking News

लालू ने संभाला मोर्चा, पार्टी में टूट को बचाने की कोशिश करेंगे लालू, फिर दिखाएंगे जादू

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

जेल से छूटने के बाद लालू प्रसाद यादव एक्टिव मूड में आ गए हैं और बिहार की जनता और उनके चहेते और पार्टी के कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि उनके परिवार के तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि फिलहाल वह बिहार नहीं आएंगे वहीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद जिस तरह से पार्टी में नाराजगी चल रही है विशेषकर मुस्लिम वर्ग में उसे तेजस्वी और तेज संभालने में अब पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.

ऐसी स्थिति में पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है लालू भी चिंतित है की तेजस्वी और तेजप्रताप पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं और पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं अब मोर्चा संभालने के लिए लालू खुद फ्रंट पर आ चुके हैं लालू प्रसाद भले ही पटना नहीं आ रहे हैं लेकिन वह विधानसभा चुनाव के सभी 144 प्रत्याशियों एवं विधायकों से वर्चुअल मीटिंग करेंगे बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि लालू की वर्चुअल मीटिंग को रखने का मुख्य उद्देश्य पार्टी में लगातार बढ़ रही नाराजगी को लेकर किया जा रहा है, जिस तरह से शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद की बेइज्जती हुई और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित दूसरे नेताओं ने खुलकर तेजस्वी की आलोचना की उससे पार्टी की मुस्लिम वर्ग में छवि बेहद खराब हुई है, और आपको बता दें कि लालू का Y-M समीकरण बिहार में फिट बैठता है और ऐसी स्थिति में मुस्लिम वर्ग का नाराज हो जाना पार्टी के लिए चिंताजनक है इतना ही नहीं तेजस्वी के प्रति बढ़ी नाराजगी को कम करने का सबसे अच्छा विकल्प लालू प्रसाद का अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क को माना जा रहा है पार्टी को उम्मीद है कि इससे जो नाराजगी है उसे खत्म किया जा सकता है.

RJD को बिहार में सक्रिय होने का यह सही समय:

आपको बता दें कि अभी शाहाबुद्दीन की मौत के बाद आरजेडी के मुस्लिम वोट बैंक में गुस्सा है पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने पार्टी छोड़ दी है समर्थकों में नाराजगी है दूसरी तरफ कोरोना की वजह से नीतीश सरकार बैकफुट पर हैं कोर्ट ने भी सरकार के कोरोना से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों पर तीखी टिप्पणी की है आरजेडी के विधायकों के अंदर बेसब्री है कि लालू प्रसाद कब उनके साथ वर्चुअल मीटिंग करते हैं लालू प्रसाद क्या-क्या निर्देश देते हैं इसका इंतजार है विधायकों और कार्यकर्ताओं को,

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …