समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी किसान घेरा डालो कार्यक्रम के तहत आज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता जी ने ग्रामसभा टघरौली में किसानों के बीच जाकर उन्हें नए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे बताया! और कहा कि नया कृषि कानून देश के किसानों के लिए एक काला कानून है और पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने वाला है। जब कि वास्तविकता यह है कि भारत मे किसान जबतक सुखी नही रहेगा तबतक हमारा देश तरक्की नही कर सकता हमारे देश की रीढ़ है कृषि।
आज एक महीने से देश के किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे है और अडानी,अम्बानी परस्त केंद्र सरकार के नेता उर मंत्री उन्हें देश विरोधी बता रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे नेताओं पर कर्यवाही होना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ चौधरी, मन्टू गुप्ता उतिन वर्मा मन्टू ठाकुर, विश्वनाथ यादव, महावीर चौधरी, अजीत यादव, रामराज यादव, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया