Breaking News

क़ानूनी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :- शहर के धोराढाल स्थित संतोषी माता मंदिर में क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें जितेन्द्र कुमार जी,आर.जे.एस.सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट,भीनमाल द्वारा मोहल्लेवासियों को क़ानूनी जागरूकता के तहत आम आदमी के क़ानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी एवं मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया l
सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश भलाराम जी परमार ने जनउपयोगी क़ानूनी जानकारी दी l


इस दौरान घांची मोदी समाज जिलाध्यक्ष पारस मोदी,पार्षद प्रतिनिधि पारस घांची,संतोषी माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष थानाराम माली,हक़सिंह राव,भग़वानाराम चौहान,बाबुसिंह राव (सेवानिवृत्त,रीडर), तगाराम चौहान,कलाराम चौहान,मोतीलाल सोलंकी,अमराराम परमार,गणपत कंसारा,लालाराम राठौड़,माधाराम सोलंकी,चुन्नीलाल चौहान,कस्तुर परमार,मसरा राठौड़,लच्छाराम प्रजापत,जगदीश चौहान,नारायण बंजारा,बग़दाराम चौहान सहित कई मोहल्लेवासी उपस्थित रहे l
मंच संचालन मीठालाल जांगिड ने किया l

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …