बलिया जिले मे सरकारी साधन समिति चौरा, कथरिया या कृषि उप मंडी कथरिया को चालू किया जाए! 5 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की फसल है किसानों में काफी आक्रोश है साथ ही जाम, दुबहड़, सुराही , एकौनी (फेफना) में भी क्रय केंद्र तत्काल खोला जाए चितबड़ागांव मंडी का खरीद बढ़ाया जाए तथा बलिया कृषि मंडी में कम से कम 2000 कुंटल प्रत्येक दिन खरीदारी हो केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों का शोषण बंद है
किसान रहित को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कदम लेते हुए मदद हो जिस पत्र को लेकर अखिलेश सिंह, अनिल कुमार राय ,अमरनाथ सिंह, के.डी सिंह, विजय शंकर सिंह ,सुरेंद्र सिंह, कमलाकांत सिंह, डॉक्टर शिवनारायण सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया