Breaking News

लियाफी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

बिजुरी– लियाफी 1964 के शीर्ष नेतृत्व ने आज दिनांक 23 मार्च को मैनेजमेंट की कुनीतियो के विरुद्ध अभिकर्ताओं से 1 दिन के लिए पूर्ण अवकाश पर जाने का निर्णय लेते हुए आज एक जुट होकर इसे सफल बनाया , आज पूर्ण अवकाश पर जाने से पहले पूर्व में इसे सफल बनाने की अपील भी संगठन की ओर से की गई थी। संगठन ने आरोप लगाया कि ऐसी स्थिति मैनेजमेंट के द्वारा पैदा की गई है जो हम अभिकर्ताओं के लिए हितकारी नही है,जो संगठन के द्वारा दिए जा रहे मेमोरेंडम से भी स्पष्ट हो रहा है।

 


आज पूर्ण अवकाश पर जाने का कार्यक्रम इस तरह निर्धारित किया गया था, अपने अपने शाखा में निश्चित समय 9:00 बजे उपस्थित होकर शांतिपूर्वक भाषण , पोस्टर और नारों से उनकी नीतियों को उजागर करना, साथ ही साथ अभिकर्ता पॉलिसी धारक, सभीआज कुछ डिपाजिट ना करें, कोई भी सर्विसिंग संबंधी कार्य ना हो, इसके लिए प्रेरित करना था। आज के दिन प्रीमियम प्वाइंट के माध्यम से भी काम ना करें।ऐसा अपील संगठन के
सिंगारापू श्रीनिवास-अध्यक्ष,

श्यामल चक्रवर्ती-सेक्रेटरी जनरल ने किया था,
ज्ञात हो कि आन लाइन पाॅलिसी विक्रय व अभिकर्ताओ की विभिन्न लंबित
माँगों को लेकर लियाफी 2924/2000 ने आज 23 मार्च 2021 को अभिकर्ता आराम दिवस मनाने का निर्णय लिया है ,

लियाफी कोतमा कौंसिल
लाईफ इंश्योरेंस एजेन्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मध्य क्षेत्र के सचिव सुनील निगम ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेटेलाइट ब्रांच बिजुरी में संगठन के साथियो के बीमा कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …