ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
खबर जनपद चंदौली से है, जहां गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का समापन कर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय गोधना स्थित मोती मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में जनपद के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ देर शाम तक जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान केंद्रीय कौशल व उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनपद की जनसमस्याओं के बाबत जानकारी प्राप्त की और मात्र समाधान का आश्वासन देकर चलते बने।
जनपद में बन रहे ट्रामा सेंटर पर कार्य न होने के प्रश्न पर सांसद ने कहा कि ट्रामा सेंटर स्वीकृत है। नेशनल हेल्थ मिशन के तत्वावधान में उसका कार्य हो रहा है। उसका पैसा भी आ चुका है, लेकिन बीएचयू के माध्यम से उसका संचालन होना है। इसमें आ रही दिक्कतों का समाधान ढूंढा जा रहा है। जल्द ही उसका निदान हो जाएगा और बन्द पड़े ट्रामा सेंटर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन मंत्री जी ने उचित सामाधान की बात नहीं कही की मामले का पेंच कहाँ से अटका है और कब तक काम पूरा होगा। जब सवांद कार्यक्रम में लोगों ने जफरपुर के जमीन का मामला उठाया और कहा कि जफरपुर में फेस टू कम्पनी द्वारा जमीन ली गई है और गांव के ऊपर से रेलवे लाइन ले जाने पर परेशान जनता की बात अधिकारियों द्वारा न सुने जाने और गांव तबाह हो जाने की बात उठाई गई तो मौके पर जाकर सामाधान की बात का आश्वासन देकर चलते बने।
सवांद कार्यक्रम में रास्ते, पीने के पानी व जल निकासी की समस्या पर समस्या का निदान होने का आश्वासन मिला और थोड़ा समय देने की बात कह डाली।
कार्यक्रम के दौरान धान खरीद के मामले पर मात्र लम्बा-चौड़ा आंकड़ा ही दे पाए। कहा कि जनसंवाद के माध्यम से जो छोटी-बड़ी समस्याएं सामने आई हैं उनका समाधान होगा। बहुत समस्याओं का निदान कर चुका हूं। लक्ष्य से ज्यादा किसानों का धान क्रय कराया गया है। अबतक 167000 टन धान की खरीद हो चुकी है। 38000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 26000 किसानों का धान क्रय हो चुका है। फरवरी माह के अंत तक किसानों की धान खरीद की जाएगी और लक्ष्य से आताशीत खरीद पर जनता का विश्वास हासिल करेंगे।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिन समस्याओं का पत्रक मिला है। उसका नियमित रूप से फॉलोअप कराकर हल करा रहा हुं। हमारे पास जो भी समस्या पत्र द्वारा आए हैं उनका समाधान किया हुं और आगे करता रहूंगा। कहा कि हमारे पास जो भी समस्याओं से संदर्भित पत्रक आए हैं उनको क्रमवार कम्प्यूटरिकृत कराकर समाधान का प्रयास करते हैं। जबतक राजनीतिक जीवन मे रहेंगे विकास करते रहेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंवाद माध्यम से हर वर्ग तबके के विकास सम्बंधित जनसमस्याओं के बाबत जानने का मौका मिलता है। कोरोना महामारी के चलते दूरी बनाना उचित समझा। बीमारी की जल्द निजात की उम्मीद जग गई है। आगे आपसब के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं का समाधान और विकास की गति तेज करने को प्रतिबद्ध हूं।
बोले कि जनपद में किसानों को पानी की समस्या दूर करने को ठान लिया है। इसके लिए सारे पंप कैनालों की क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर चुका हुं। बताया बाणसागर परियोजना का लाभ जनपद के किसानों को दिलाने का प्रयास कर रहा हुं।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने किया। इस दौरान पीडीडीयू नगर विधायिका साधना सिंह, सुरेंद्र सिंह, दर्शना सिंह, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, काशीनाथ सिंह सहित भाजपा के सभी जनपदीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।