Breaking News

LOCKDOWN: पुलिस रही अलर्ट लॉकडाउन में सड़कों पर रहा सन्नाटा

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी -कोरोना काल के दूसरे चरण का पहला लॉकडाउन सफल रहा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने रविवार को कर्फ्यू का ऐलान किया था। जिसको लेकर शनिवार को विचार-विमर्श कर रविवार यानि 18 अप्रैल को पूर्णतया कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिये गये थे।

कोरोना काल के दूसरे चरण का पहला लॉकडाउन कस्बे में सफल रहा। रविवार सुबह से ही कस्बे का बाजार और मुख्य मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को चालू रखा गया था। इक्का.दुक्का वाहन व लोग ही सड़को पर आते जाते दिखे।दरअसल वैक्सीन आने और वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद बहुत सारे व्यक्तियों को लगने लगा है कि अब कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा शायद इसीलिए सैनिटाइजर्स और मास्क की सेल में गिरावट आ गयी थी अब तेजी देखने को मिलेगी।

पुलिस चौकी एवं थाने से तमाम एसआई पुलिसकर्मियों की डयूटी पंचायत चुनाव बदायूँ में लग गयी है इस कारण थाना प्रभारी एवं मात्र पाँच पुलिस कर्मियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को कस्वा एवं गाँवों में बख़ूबी निभाया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …