राम जन्मभूमि मन्दिर निधि संग्रह महा अभियान का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर / श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु निधि समर्पण का इससे अच्छा शुभारंभ नही हो सकता था। यह धरती, यह घर अत्यंत पवित्र , अत्यंत शुभ है। एक वरिष्ठ स्वयंसेवक परिवार के घर से निधि समर्पण का इससे बढिया शुभारंभ नही हो सकता।
15 जनवरी, गुरुवार को अनूपपुर में श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु निधि समर्पण संपर्क महाअभियान का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ व्यवसायी बियाणी परिवार के निज निवास हरिकृपा से करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकौशल प्रांत के सह प्रांत प्रचारक बृजकांत जी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण की प्रतीक्षा करते हुए ४९२ वर्ष निकल गया। श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिये विहिप के प्रमुख श्री अशोक सिंघल जी ने आन्दोलन को वृहद रुप दिया। वह आन्दोलन सफल रहा और अब मन्दिर बनने जा रहा है।
हम सभी सौभाग्य शाली हैं कि इस महाअभियान में हम सहभागी बनने जा रहे हैं। केदारनाथ जैसा मजबूत ,१००० वर्ष आयु का मन्दिर बनेगा। राम सेतु निर्माण में जिन भालु, यक्ष, किन्नर, देव ,किन्नर जैसे लोग लगे थे ।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वयंसेवक स्व श्री हरिप्रसाद बियाणी के वार्ड नम्बर 12 स्थित हरिकृपा निवास में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती केसर देवी बियाणी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक बियाणी की धर्मपत्नी श्रीमती किरण बियाणी के कर कमलों से मन्दिर निर्माण हेतु निधि समर्पण ( चेक द्वारा) प्राप्त करके , उन्हे उसकी रसीद प्रदान करते हुए श्री बृजकांत जी ने कहा कि श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये यह सौभाग्य हमें मिला है।यह आवश्यक है कि सभी परिवारों में राम सेवक पहुंचे। मन्दिर निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें।
निधि समर्पण हेतु प्रत्येक छोटे – बड़े श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये उन्होंने रामसेतु निर्माण में गिलहरी के सहयोग का जिक्र किया। जटायु के समर्पण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देखने वाले का नही …करने वाले का उल्लेख होगा। गिलहरी के योगदान की आज भी चर्चा होती है। मोक्ष, परमानन्द कैसा होता है मैं नहीं जानता हूँ लेकिन लगता है कि राम काज ही परमानन्द है ।
श्री बियाणी के निवास पर निधि समर्पण महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर विभाग, जिला एवं खण्ड स्तर के दायित्ववान स्वयंसेवक , जिला अभियान टोली, जिला संचालन समिति एवं धन संग्रह टोली के लोग उपस्थित थे।