इस सराहनीय कार्य से सभी लोग धन्यवाद थकते नही फिर रहे हैं
गोरखपुर – अनुभाग गोरखपुर के भटनी थाना अंर्तगत चौकी सलेमपुर में तैनात हेडकांस्टेबल संतोष कुमार यादव ने आज फिर एक बार सराहनीय कार्य कर दिए l वही नागेन्द्र कुमार एडवोकेट का मोबाइल 6/2/21 को सलेमपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कहि गिर गया था जिससे सलेमपुर रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार यादव ने खोजबीन कर तीन दिन के अंदर आज दिन मंगलवार को नागेंद्र सिंह (एडवोकेट) को फोन करके उनको vivo20y सुपुर्द कर दिया गया l
वही हेड कॉन्स्टेबल के इस सराहनीय कार्य से थाना भटनी व चौकी सलेमपुर में बहुत चर्चा बना हुआ है l आपको बता दे कि हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार यादव ने पिछले कई वर्षों पहले मीरजापुर जनपद के अहरौरा चौकी में तैनात थे वही बैंक में डीयूटी के दौरान के ग्राहक का रुपये से भरा पैसा गिर गया था
जिससे संतोष कुमार ने उठाकर उनको खूब आशीर्वाद मिला था और 2016 में मीरजापुर पुलिस अधीक्षक ने भी संतोष कुमार को इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 2000 रुपये इनाम भी दिया गया था l