रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा
इटावा:- उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में रंगरेजान वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मदरसा अमजदिया जू. हाईस्कूल, आजाद नगर में शिक्षा जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया |
युवा शायर यासीन अंसारी ने शिक्षा के लिये प्रेरित करते हुये मुक्तक प्रुस्तत किया – फैले हैं जो अंधेरे मिटाना जरूरी है तालीम के चराग़ जलाना जरूरी है… हालात कैसे भी हों मगर खूब जान लो बच्चों को अपने तुमको पढ़ाना जरूरी है. रियाज़ इटावी ने कहा – नौनिहालों का अपने मुस्तकबिल .. सिर्फ तालीम से बदलता है…. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद कुमार कहा दिव्यांग बच्चों से स्नेह एवं सहानुभूति का व्यवहार करते हुए उन्हें शिक्षा से जोड़ना अनिवार्य है आतिफ हुसैन मंसूरी ने बच्चों को स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया | इस मौके पर 50 छात्र छात्राओं को निशुल्क स्टेशनरी वितरित की गयी |
अध्यक्षता हसरत हुसैन ने की | संचालन रियाज इटावी ने किया | साहिबे आलम , जीशान, अकील वारसी, लल्ला रंगरेज, मु. आमिर सब्बाग, अमन वारसी का विशेष सहयोग रहा |