रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
महराजगंज:-विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत मोगलहा के ग्राम प्रधान सहित दर्जन भर प्रधानों व स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपकर मोगलहा रेल खन्ड ढाला नम्बर 31सी पर स्थाई क्रासिंग बनाने की मांग किया है।उन्होने लिखा है कि यह मार्ग बनरसिहां के प्रसिद्ध स्थली देवदह को जोड़ता है।जहां देश- विदेश से पर्यटक व श्रध्दालुओ के आने जाने के लिए केवल एक मार्ग है।यदि इस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया तो पर्यटक देवदह बनरसिंहा कला नही पहुच पाएगे । ग्राम प्रधान मोगलहा फाखरा, बटीडीहा जुबैदा, महदेवा बसडीला मुकेश श्रीवास्तव, एक्सडवा भानमती, बरगदवा अयोध्या संजय कुमार तिवारी, बेलवा धरमवीर यादव, शिवानन्द पांडेय, समाजसेवी सरवरे आलम सहित तमाम लोगो ने स्थिति को देखते हुवे मांग किया कि इस रेल ढाले पर स्थाई रेलवे क्रासिंग बनाने की जरूरत है।