रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 26 अगस्त- निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुरास में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 59 पट्टे व 19 श्रमिक कार्ड वितरित किए गए।
तथा चारागाह विकास, शमशान घाट ,खेल मैदान निर्माण संबंधी कार्यों हेतु प्रस्ताव तेयार किए गए ।शिविर में 15 पेंशन आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई ।
शिविर में विकास अधिकारी मुकेश जेमन,सरपंच युवराज सिंह राणावत ,पंचायत प्रसार अधिकारी दशरथ सिंह,उपसरपंच कालू सिंह चौहान ,वार्ड पंच जमना लाल,राधेश्याम शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी अभयसिंह ,कमल कुमार जैन ,राधेश्याम अहीर ,विश्वामित्र तिवारी , व इमित्र संचालक भेरू लाल धाकड़ आदि उपस्थित थे ।
ईमित्र संचालक भेरू धाकड़ राजू धाकड़ ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के आवेदन भरे गए और ये बाद में भरे जा सकते है इस योजना का लाभ 18 से 40 उम्र के व्यक्ति ले सकते है आवेदनकर्ता को 60 वर्ष की आयु पश्चात मासिक पेंशन प्राप्त होगी जिसकी राशि 3000 रुपए प्रति माह होगी ।