रिपोर्ट मुकेश कुमार राय ibn24x7news अनूपपुर
अनूपपुर/रामनगर-अनूपपुर जिले के रामनगर थानांतर्गत 20/08/2019 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम डोला के जरिये मुखबीर से सूचना मिली। कि एक व्यक्ति होन्डा साइन ब्राउन कलर बिना नंबर प्लेट के मोटरसायकल बेचने के फिराक में घूम रहा था सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी बी एन प्रजापति औऱ उनके स्टॉप के द्वारा मौके की घेरा बंदी कर उसे पकड़ लिया गया।और मौके पर मोटरसायकल संबंधित कोई भी दस्तावेज नही दिखाये गये। और बुढ़ार के किसी लच्छू लोधी के द्वारा मोटरसायकल को चलाने के लिये दिया जाना बताया गया।जबकि मोटरसायकल का रजिस्ट्रेशन किसी मो जावेद खान पिता मो जाकिर खान राजेंद्रा कॉलोनी जिला-शहडोल है। मोटरसायकल का इंजन नं JC36E73599136 चेचिस नं ME4JC36NGEE7023390 एवं कीमत लगभग 65000 रुपये है।
मोटर सायकल चोरी होने के संदेश पर धारा 41(1-4) जा0 फौ0 379 ता0 हि0 के तहत जप्त कर आरोपी को 9:00 बजे रात गिरफ्तार किया गया।इस्तगासा क्रमांक 04/19 धारा 41(1-4)जाफ़ौ/379 ता हि मुकदमा कायम किया गया।
पूछे जाने परअपना नाम अमन सिंह उर्फ नारायण चौहान पिता सुरेश सिंह चौहान,उम्र 27 वर्ष ,निवासी धनपुरी वार्ड नं0 0 3 बिलियस नं0 01,थाना-धनपुरी,जिला-शहडोल का रहने वाला बताया गया।
आज दिनांक 21/08/2019
को न्यायिक दंडाधिकारी महोदय कोतमा न्यायालय में जे आर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी एन प्रजापति,सहायकउपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा,प्र0 आर0 रामप्रसाद प्रजापति,आर0 475 मदन लाल पाटिल,चालक आर0262 रिंकू गोले एवम समस्त स्टाप की अहम भूमिका रही ।