रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रागुट द्वारा केंद्र सरकार के किसान अध्यादेश के विरोध में आंदोलित किसानों द्वारा 08 दिसंबर को भारत बंद के आह्वाहन पर व्यापारियों से बंदी को सफल बनाने एवं किसानों को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। किसानों के समर्थन में व्यापार बंद की घोषणा करते हुवे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने कहा कि किसान व व्यापारी एक दूसरे के पर्याय है केंद्र सरकार के किसान अध्यायदेश के विरोध में किसानों द्वारा किया जा रहा आंदोलन किसानों के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए आवश्यक है,
उन्होंने कहा कि मिश्रागुट व्यापार मंडल की जनपद इकाई किसानों को पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुवे 08 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने का आह्वाहन करता है व जनपद के व्यापारी साथियों से समस्त छोटे बड़े प्रतिष्ठान बंद रख किसानों को पूर्ण समर्थन प्रदान करने का निवेदन करता है।
इस निर्णय में नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद गुड्डू, जिलामहामंत्री मुशर्रफ खान, जितेंद्र सिंह, नगर महामंत्री सत्रोंहन सोनकर, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राईनी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।