गरीब मजलूम दलितों के मसीहा नंद जी यादव के निधन से चहू और छाया सन्नाटा
अमीर या गरीब सबका ध्यान रखते थे नंद जी यादव
गड़वार जोगापुर निवही के वर्तमान प्रधान अजय शंकर यादव के पिता पूर्व प्रधान पूर्व सदस्य जिला पंचायत राम ध्यान महाविद्यालय राम ध्यान इंटर कॉलेज राम ध्यान कन्वेंट स्कूल के संस्थापक एवं प्रबंधक नंद जी यादव का निधन कल दिनांक 5 दिसंबर को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में होगया ,
जिनका आज अंतिम संस्कार बलिया श्रीरामपुर घाट पर हुआ इस अवसर पर उनके दरवाजे पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला अध्यक्ष राजेश मिश्र जिला प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय पूर्व प्रमुख संजय भारती राज नारायण यादव छोटे लाल यादव अरविंद सिंह राकेश यादव दीपक कनौजिया लल्लन गुप्ता काशीनाथ यादव राम नारायण यादव दयाशंकर यादव धर्मेंद्र सिंह मुन्ना यादव भरत यादव दयाशंकर यादव बृजेश यादव चंदन यादव श्रीकांत यादव सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय स्त्री पुरुष उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे
सबकी आंखें नम थी क्योंकि नंद जी यादव हमेशा गरीब मजबूर लोगों के लिए संघर्ष करते रहे क्षेत्र के लिए वह इस क्षेत्र के लिए मालवीय के रूप में थे हमेशा पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम किए । उनके किए गए कार्यों को देख आज सब एकदम स्तब्ध हैं क्षेत्र में उनकी निधन की खबरसन्नाटा छा गया । जिनका अंतिम संस्कार बलिया श्रीरामपुर घाट पर किया गया अंततोगत्वा नंद जी यादव पंचतत्व में विलीन हो गए।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया