नरकटियागंज पंद्रह वर्षों से जदयू के सेवा करने वाले मनान अंसारी ने कहा कि लोकसभा सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो का मैं आभारी हूं।उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और नरकटियागंज प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधि उन्होंने मुझे बनाया। इस दौरान अंसारी ने कहा कि लोगों की जो भी समस्या होगी उसको मैं अपने स्तर से या पदाधिकारी के माध्यम से निपटाने का काम करूंगा।
कही भी किसी भी प्रकार का अनियमितता नही होने दूंगा।नरकटियागंज प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधि बनने पर मनान अंसारी ने बैधनाथ प्रसाद महतो को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।आगे उन्होंने कहा कि मैं पंद्रह वर्षों से जदयू का सेवा तन मन धन से करता हु और करते रहूंगा।पार्टी को मजबूती प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।नीतीश कुमार के पूरे विकास के कार्यों का लोगों के बीच रखता हूं और पार्टी के विचारधारा को आगे लेकर चलने का प्रयास करूंगा।मनान अंसारी ने सांसद प्रतिनिधि बनने पर पूरे जदयू परिवार को धन्यवाद दिए
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज