।।परतावल बाजार- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा महुई मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित जैविक खाद का मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नालिर्कर ने निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि मंडलायुक्त के दौरे को लेकर महुअवा महुई में सीडीओ ने साफ सफाई कराने के लिये पांच न्याय पंचायत के सफाईकर्मी को लगाकर आनन फानन में सफाई कराए उक्त ग्रामीणों ने कहा कि अगर आये दिन अधिकारी हमेशा दौरा करे तो कुछ हद तक गांवों में विकास जरूर होता और अधिकारियों के दौरे से महुअवा महुई निवासी ग्रामीण काफी खुश थे।
रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज