Breaking News

कोरोना पॉजिटिव व बीमार मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराएगी मंगलम संस्था

 

रिपोर्ट विजय कुमार भोला IBN NEWS शिवपुरी, ग्वालियर (मध्यप्रदेश )

समाजसेवी संस्था की पहल
निशुल्क दवा किट दी जाएगी

शिवपुरी,। शिवपुरी में इस समय बढ़ते कोरोना संकट के बीच कई समाजसेवी संस्थाएं आकर मदद कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलम संस्था ने संकल्प लिया है कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज और बीमार हैं उन्हें निशुल्क दवा किट का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मंगलम संस्था के प्रतिनिधि विकास शर्मा का मोबाइल नंबर जारी किया गया है इसमें संपर्क किया जा सकता है। नंबर है 9039665077 है।

मंगलम संस्था के सचिव राजेंद्र मजेजी और संचालक डॉ अजय खेमरिया ने बताया कि उक्त मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है। संस्था द्वारा यह दवा मरीज के घर तक निशुल्क रूप से भेजी जाएगी। दवा किट में जो दवाएं हैं वह डॉक्टर की सलाह पर शामिल की गई हैं। गौरतलब है कि इस समय मंगलम संस्था द्वारा आरएसएस के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय में भी कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज व उनके परिजनों के लिए निशुल्क खाने के पैकेट मुहैया कराए जा रहे हैं। इसमें खाने के साथ-साथ नाश्ता व चाय भी दी जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विकसित भारत का रोड मैप है,भाजपा का संकल्प पत्र:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल …