गोंडा-कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जो मामा ने अपने ही भांजी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी लड़की बालिग थी उसकी गलती यही थी कि किसी लड़के से प्यार करती थी।
लेकिन जब बात मामा को पता चली तो अपने शान शौकत में आकर 9 फरवरी 2021को धारदार हथियार से टुकड़ो मे काट कर मार डाला लेकिन कौड़िया थाना की पुलिस सक्रियता दिखाते हुए 48घंटे के अंदर कातिल मामा को कत्ल का पर्दाफाश करके सलाखो के पीछे डाल दिया लेकिन प्रेमिका के मौत के सदमे को प्रेमी लड़का न सह सका और फांसी लगा कर अपने आपको मौत के गले लगाकर हमेशा हमेशा के लिए सो गया।
सवाल ये उठता है कि जब हमारे भारत का संविधान बालिग लड़के लड़कियो को अपने मन मुताबिक जीवन साथी चुनने का अधिकार देता है सरकार कोर्ट पुलिस प्रशासन फुल सपोर्ट करता है फिर नाना मामा चाचा चाचा का लड़का यानी की रिलेशन वाले कानून को अपने हाथ मे लेकर प्रेमी प्रेमिकाओ को मौत के घाट उतार कर खुद भी जेल चले जाते हैं।
रिपोर्टर – अशोक सागर