05/02/2021
संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन
आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – रूदौली पुलिस ने हत्या में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि कोतवाली रुदौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2021 धारा 304 भा0द0वि0 से सम्बंधित आरोपी रईश पुत्र अब्दुल रशीद नि0 ऐहार थाना को0 रूदौली जो अपने छोटे भाई सलमान को घरेलू झगड़े मे बीते 29 जनवरी को डण्डे से मारा था जिसकी इलाज के दौरान 02 फरवरी को मृत्यु हो गयी थी।मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उ0नि0 श्री लोकेन्द्र सिंह मय हमराह का0 सुधाकर के द्वारा ऐहार नहर पुल के निकट आरोपी को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया।बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है।