संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – थाना प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने बुधवार को मवई थाना से करीब तीस किलोमीटर दूर पुलिस चौकी सैदपुर में पहुंच कर जनता की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक के समक्ष आठ मामले आये तीन मामलों को उन्होंने मौके पर निस्तारित कर दिया तथा भूमि विवाद से सम्बंधित पांच मामलों को निपटाने के लिये मौके पर चौकी इन्चार्ज को भेज कर जांच करने के निर्देश दिये।
प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित चौकी इंचार्ज मनोज कुमार प्रजापति को हिदायत दी कि चौकी पर आने वाले पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करें ताकि पीड़ितों को थाने के चक्कर अनावश्यक रूप से लगाना न पड़े।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है।
सैदपुर पुलिस चौकी में सुनवाई करने के बाद प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार पुलिस चौकी पहुंचे वहां पहले से ही प्रभारी निरीक्षक का इन्तिजार कर रहे चार फरियादियों की समस्याओं को एक एक करके सुना फरियादियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक मवई प्रत्येक बुधवार को सैदपुर तथा बाबा बाजार पुलिस चौकी पर बैठकर पीड़ितों की समस्याएं सुनते हैं।जब से प्रभारी निरीक्षक ने दोनों चौकियों पर सुनवाई शुरू की तब से पीड़ितों को मवई थाना के चक्कर नही लगाना पड़ रहा है।इस अवसर पर सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार प्रजापति बाबा बाजार चौकी प्रभारी राम औतार उपस्थित थे।