संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
03/12/2020 मवई अयोध्या – थाना मवई क्षेत्र अन्तर्गत मवई चौराहा पर बिना मास्क के फर्राटा भर रहे वाहन चालकों के खिलाफ मवई पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,जिसमे बिना मास्क के वाहन चला रहे 27 लोगों का चालान किया गया।और 2700 रुपए समन शुल्क भी वसूला,इसके साथ ही 04 बाईकों का एमबी एक्ट में चालान हुआ,थाना मवई के एसएस आई आरसी यादव ने बताया कि बिना मास्क के घूम रहे 27 लोगों का चालान काटा गया,2700 समन शुल्क वसूला गया,और 04का एमबी एक्ट में चालान किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालक बिना मास्क के चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।