संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – मवई पुलिस लगातार वाहन चेकिंग तथा मास्क चेकिंग अभियान चला रही है।रविवार को चेकिंग अभियान में पुलिस ने 15 बगैर मास्क लगाये लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की तथा चार दो पहिया वाहनों का चालान किया।
उपनिरीक्षक राम नरेश रावत तथा उपनिरीक्षक शैलेश त्रिवेदी ने नेवरा स्थित गैस एजेंसी के निकट तथा शेरपुर तिराहा पर वाहन चेकिंग व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।उपनिरीक्षक राम नरेश रावत ने बताया कि नेवरा में दस लोगों तथा शेरपुर में पांच लोगों पर बगैर मास्क के घूमने पर कार्यवाही करके जुर्माना वसूला गया।उन्होंने बताया कि दस दो पहिया वाहनों को रोक कर चेक किया गया जिसमें चार वाहनों के कागजात न होने पर चालान किया गया।बाबा बाजार चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने रेछघाट पुल के निकट चेकिंग लगाकर बगैर मास्क के घूम रहे दस लोगों पर कार्यवाही करके एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला।