महापौर ने लगभग एक करोड़ की धनराशि के सीसी सड़क निर्माण कार्यो की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर ने सोमवार को कई वार्डो में लगभग एक करोड़ अठाहर लाख रूपये के सड़क सीसी निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर आधारशिला रखीं।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 18 व 19 के क्षेत्रिय पार्षद राजू गोरख, देवेन्द्र कुशवाह के अंतर्गत फूलबाडी नाला संत नगर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त नाले की आरसीसी द्वारा मरम्मत कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। लगभग यह निर्माण कार्य 34 लाख रूपए की धनराशि से कराया जायेगा।
इसके बाद मेयर ने वार्ड नं. 19 पार्षद देवेन्द्र कुशवाह के क्षेत्र में ओमनगर में श्याम बाबू से मिश्रीलाल, मास्टर जगदीश प्रसाद से कमल सिंह खजानी कुशवाह, रामप्रकाश कुशवाह व वीवी स्कूल की गली में नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोडकर एवं पट्टिका अनावरण कर किया। क्षेत्र में लगभग 18 लाख रूपये की धनराशि से निर्माण कार्य कराया जायेगा। वही ंवार्ड नं. 27 के पार्षद हरिओम चटनी के क्षेत्र में लगभग 28 लाख के निर्माण कार्यो की भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड नं.33 गणेश नगर में लगभग आठ लाख के इंटर लाॅकिग टाइल्स सड़क निर्मार्ण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
इसके बाद वार्ड न. 41 की पार्षद रेखा यादव के क्षेत्र गांधी नगर में लगभग 18 लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस दौरान मनोज ताऊ, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि आज लगभग एक करोड अठारह लाख के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। जिससे क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगे। साथ ही ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए है।
रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN24X7NEWS फ़िरोज़ाबाद