संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई, अयोध्या
✍️संगठन को मजबूत बनाने व 29 जनवरी को सांसद विधायक को ज्ञापन देने के संबंध में तय की गई रणनीति
✍️नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
23/01/2021 अयोध्या – पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता व महासचिव राघवेन्द्र सिंह (रन्नू) के संचालन में आज संगठन की एक बैठक क्षेत्र के मां श्री कामाख्या मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर संगठन ने श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया।
बैठक में किसी भी प्रकार की चर्चा से पहले संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू व रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद जिला प्रचार मंत्री उमाशंकर तिवारी, जिला प्रवक्ता मुदस्सिर हुसैन, जिला सचिव राधा पांडेय, संगठन मंत्री अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, सदस्य अभिषेक तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार वैश्य,मवई ब्लॉक अध्यक्ष अमर तिवारी, जिला प्रवक्ता शिवाकांत, अवनीश कुमार यादव,मुकादर अहमद, अखिलेश यादव, दानिश, रुदौली तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष रामधनी पाल, रुदौली तहसील महासचिव राघवेन्द्र सिंह,सिराज, आनंद कुमार गोस्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार, रोहित चौरसिया, गुलाम हसन, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शुक्ल, विपिन अवस्थी,शिवा पांडेय,आदि ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
इसके बाद रुदौली तहसील महासचिव राघवेन्द्र सिंह (रन्नू) ने बैठक का संचालन किया सर्व प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सबका एक दूसरे से परिचय कराया। उसके बाद संगठन की मजबूती व 29/01/2021 के ज्ञापन से संबंधित जानकारी देने का कार्य संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को सौंपते हुए निवेदन किया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जिला अध्यक्ष महोदय ही देंगे।
इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ गुड्डू ने सर्व प्रथम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला उसके बाद पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून 1861 पुलिस एक्ट हटवाने का है तथा प्रत्येक पुलिस कर्मी का मासिक वेतन पचास हजार रुपए व आठ घंटे ड्युटी,सभी पुलिस कर्मियों को मोटरसाइकिल भत्ता, पुलिस विभाग को साप्ताहिक अवकाश तथा गृहजनपद में तैनाती का प्रावधान,व तीस लाख पुलिस विभाग, रेलवे विभाग,जेल विभाग व वन विभाग में भर्ती कराए जाने का उद्देश्य है।
गुड्डू ने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 29 जनवरी शुक्रवार को संगठन के संस्थापक/प्रमुख नंदकिशोर पटवा जी एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा जी के निर्देशानुसार माननीय सांसदों व बिधायकों को संगठन की ओर से सम्पूर्ण भारत में ज्ञापन सौंपा जाएगा। और जब तक सरकारें संगठन की उपरोक्त सभी मांगों को पूरा नहीं करतीं हम और हमारा संगठन सरकार से जंग जारी रखेगा। इसके बाद उन्होंने इस कड़ाके की ठंड में बैठक में भाग लेने आए जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक को जिला सचिव राधा पांडेय, संगठन मंत्री अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, जिला प्रवक्ता मुदस्सिर हुसैन, उमाशंकर तिवारी,आदि ने भी संबोधित किया तथा अंत में संचालक राघवेन्द्र सिंह व बैठक की अध्यक्षता कर रहे राकेश कुमार तिवारी ने भी सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।