संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
22/02/2021 मवई अयोध्या – उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग कर्मचारी महासभा ने बलराम पुर चीनी मिल की रौजागांव इकाई के मिल गेट पर मिल के सभी श्रमिकों ने रविवार को एक मीटिंग आयोजित किया।जिसमें सभी श्रमिकों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।प्रदेश महामंत्री उमाशंकर मिश्र व यूनियन के शाखाध्यक्ष उमानाथ यादव,उपाध्यक्ष श्री राम सेवक यादव,शाखा मंत्री मोहम्मद वसीम,सहायक मंत्री सुरेन्द्र कुमार मिश्र,छोटेलाल यादव,राम सहाय गौड़,
राम तेज वर्मा,अनूप पांडेय,विक्रम पटेल व रंजीत सिंह सहित मिल के सभी श्रमिक उपस्थित हुए।आयोजित मीटिंग में मिल प्रबन्धक द्दारा श्रमिकों का शोषण व मेडिकल भत्ता डबल,ओवर टाइम आदि की मिल द्दारा जो कटौली किये जाने व अन्य समस्याओं के सम्बमध में सभा कर मांग की गई कि पिछले दो वर्षो से उपश्रमायुक्त द्दारा चल रही कार्यवाही पर मिल प्रबंधन द्दारा हठ धर्मिता के चलते अभी तक निर्णय नही हो सका है और अगली तिथि 26 फरवरी को है इस तिथि पर अगर श्रमिको की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी श्रमिक अपनी अगली रणनीत बनाकर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।