रिपोर्ट अनुराग चौधरी ibn24x7news मुज़फ्फरनगर
युवा प्रदेश महासचिव गज्जू पठान और रालोद छात्रसभा जिलाध्यक्ष पराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओ को रालोद की सदस्यता दिलाई रालोद सदस्यता अभियान 10 अगस्त से शुरू हुआ है जो 3 माह तक लगातार चलेगा युवा साथी लगातार सदस्यता अभियान को गति देते रहेंगे । इस दौरान मुख्यरूप से अंकित सहरावत, अश्विन चौधरी,नसीम राणा, आकाश राठी, नितिन सहरावत, साजिद, विपुल तोमर, शुभम, मुन्ना बुढाना, विजय त्यागी, रोहित, शुभम तोमर, खालिद , शहीद विकाश त्यागी आशु अकरम सौरभ डबास आदि दर्जनों युवा उपस्थित रहे ।।