रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर
गाजीपुर: स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री गोविंद माथुर उच्च न्यायालय इलाहाबाद का शुभागमन हुआ। प्रांगण में स्थित शिव वाटिका उद्यान में मुख्य न्यायमूर्ति महोदय ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया ।
इस कड़ी में मुख्य अतिथि के साथ न्यायमूर्ति ओमप्रकाश न्यायमूर्ति विवेक वर्मा अजय श्रीवास्तव महानिबंधक माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ,प्रशांत मिश्र जनपद न्यायधीश, मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी एवं डा० ओ० पी० सिंह पुलिस अधीक्षक ने भी वृक्षारोपण किया गया। इन सम्मानित विशिष्ट अतिथिगण द्वारा क्रमशः दालचीनी हरसिंगार, रुद्राक्ष, मौलश्री एवं लौंग के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ० प्र० ने मुख्य अतिथि और समस्त विशिष्ठ अतिथिगण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री गोविंद माथुर ने प्रांगण का पूर्ण भ्रमण किया और समस्त मेडिसिनल के साथ -साथ अन्य पौधों के बारे मे जानकारी प्राप्त की और इस उद्यान के निर्माण एवं रखरखाव के लिए प्रबंधक अजीत कुमार सिंह की प्रशंशा की ।
उन्होंने ऐसे उद्यान लगाने हेतु प्रेरणा दी और अनेक वृक्षों की प्राकृतिक उपयोगिता को भी बताया।
महाविद्यालय के NCC कैडेट्स के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप ने किया कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा० समर बहादुर सिंह, संजीव कुमार सिंह, डा० धर्मराज सिंह, डा० पीयूषकान्त सिंह, डा० विनोद सिंह, कृपाशंकर सिंह, अनिल पांडेय , संतोष कुमार, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रबंधक श्री अजीत कुमार सिंह ने समस्त सम्मानित अति विशिष्ठगण का प्रांगण में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया इस उद्यान में लगभग 200 विभिन्न प्रकार के वृक्ष और पौधे उपलब्ध हैं और पूर्व में 54 अति विशिष्ठगण द्वारा वृक्षारोपण किया जा चुका है।