Breaking News

लॉक डाउन का फ़रमान आते ही व्यापारियों की बल्ले बल्ले

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ गुटखा सिगरेट के साथ साथ कई अन्य सामग्रियों के दाम बढ़े

✍️ ध्रूमपान की किल्लत बता रहे है व्यापारी

मवई अयोध्या – वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा प्रदेश भर में सप्ताहिक बंदी व पूर्ण लॉक डाउन का एलान कर दिया गया है।जिसे बड़े व्यापारियों ने आपदा को अवसर में बदल दिया है और लोगों को लूटने के जुगाड़ में लग गए हैं पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ बड़े व्यापारियों नेअपने-अपने गोदाम को सजाना शुरू कर दिया है और लगभग लगभग सारी चीजों के रेट दोगुना कर दिए हैं गुटखा सिगरेट के साथ-साथ कई अन्य चीजे अधिकतर दुगना रेटो में बिक रही है गुटखा सिगरेट वा बीड़ी की पैकेटों पर तो 30से 40 रुपए की बढ़त हो गई है


आपको बता दें कि मवई क्षेत्र के पटरंगा मंडी,रानी मऊ , मवई चौराहा,नेवरा,आदि जगहों के बड़े व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी शुरू कर दी गई है लोगों ने बताया है कि पिछले वर्ष भी जब सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा हुई थी और जितने भी बड़े दुकानदार थे उन्होंने डेली प्रयोग होने वाले सामानों की कालाबाजारी शुरू कर दी थी।साथ ही गुटका जैसी सामग्री 5 वाला कमला 15 रुपए का बिका था

5 रुपए वाली बीड़ी का बंडल 12 रुपए में सिगरेट भी तीन गुना रेट में बिकी थी उसी तरह इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण जब तेजी से बढ़ने लगा तो सरकार द्वारा सप्ताहिक लॉकडाउन का ऐलान हुआ लॉकडाउन का नाम सुनते ही बड़े किराना व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई ओर फिर छोटे दुकानदारों को माल की कमी बताकर ज्यादा रेट में माल देने लगे l पिछले ही शुक्रवार से गुटका तंबाकू सिगरेट के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं 5 वाला कमला10 रुपए का,7रुपए वाली सिगरेट ₹10 की,5 वाली तम्बाकू ₹8की बिकने लगी है

वही छोटे दुकानदार बताते हैं कि इस कालाबाजारी से दुकानदार और ग्राहक में आए दिन वाद-विवाद होता रहता है साथ ही बताया हम छोटे दुकानदार क्या करें जब आगे से ही बड़े दुकानदार माल ज्यादा रेट मे देते हैं तो हमको उसी हिसाब से बेचना पड़ता है।जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आये हैं जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …