ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर
दिनांक 03.02.2021
1- थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 03.02.2021 को उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह का0 अगम सिंह, का0 दामोदर सिंह व का0 शिवम गुप्ता गश्त/चेकिंग में मामूर थे की इस दौरान वारण्टी कैलाश पासी पुत्र रोशन पासी निवासी हरसिंहपुर थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से समय 14.30 बजे मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. राजेश पुत्र रामचन्द्र निवासी चुन्नी मुन्नी की गली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
2. रवीन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी चुन्नी मुन्नी की गली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. अजय पुत्र अनिल निवासी पुरानी दशमी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. पंचम पुत्र स्व0 डंगर निवासी तरवा राजधर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. अतीफ अहमद पुत्र मो0 युनूष निवासी नाथुपुर थाना जमालपुर मीरजापुर ।
2. जितेन्द्र पुत्र मुंशी प्रसाद निवासी जोगवा थाना अदलहाट मीरजापुर ।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-
1. सावन पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी कन्धवा थाना चुनार मीरजापुर ।
2. रामजस पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासी कन्धवा थाना चुनार मीरजापुर ।
3. बिजली पुत्र भारतनाथ निवासी कन्धवा थाना चुनार मीरजापुर ।